13 साल से बिना छुट्टी लिए काम कर रहा ये सरकारी कर्माचारी, अवॉर्ड लेनेे से भी किया इंकार

  1. Home
  2. Country

13 साल से बिना छुट्टी लिए काम कर रहा ये सरकारी कर्माचारी, अवॉर्ड लेनेे से भी किया इंकार

हिमाचल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अक्सर लोगों के मन में सरकारी कर्मचारियों के प्रति ऐसी छवि रहती है कि वे कामचोर होते है, आलसी होते है, हमारे बहुत से पाठको के मन में भी शायद कुछ इसी तरह के विचार हो, मगर हम आपको एक ऐसे शखस के बारे में बताते है जो सरकारी कर्मचारी तो है मगर


हिमाचल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अक्सर लोगों के मन में सरकारी कर्मचारियों के प्रति ऐसी छवि रहती है कि वे कामचोर होते है, आलसी होते है, हमारे बहुत से पाठको के मन में भी शायद कुछ इसी तरह के विचार हो, मगर हम आपको एक ऐसे शखस के बारे में बताते है जो सरकारी कर्मचारी तो है मगर उन्होंने अपने 13 साल के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नही ली।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश रोडवेज में जोगिंदर सिंह (जोगी) नाम के यह शख्स कंडक्टर हैं लेकिन इन्होंने अपने पिछले 13 साल के कार्यकाल के दौरान छुट्टी न लेकर अनोखी मिसाल कायम कर दी। सिरमौर कला संगम नाम की एक संस्था जोगी के काम के प्रति लगन के मद्देनजर उन्हें सम्मानित करने जा रही है।

उन्हें यह सम्मान 28 जून को दिया जाएगा। हालांकि, हैरान करने वाली बात है कि जोगी ने अवॉर्ड लेने आने में भी असमर्थता जता दी है। जोगी का मानना है कि अगर वह सम्मान लेने पहुंचते हैं तो उन्हें छुट्टी लेनी पड़ेगी। जोगी ने बताया कि डॉ. यशवंत सिंह परमार पुरस्कार लेने के लिए उनके पिता जाएंगे। जोगी ने साल 2005 में 4 जून को हिमाचल रोडवेज के लिए नाहन डिपो में नौकरी शुरू की थी। इसके बाद से उन्होंने आज तक एक भी छुट्टी नहीं ली।

आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार जोगी त्योहारों के समय भी ड्यूटी पर ही रहते हैं। जोगी ने रविवार को मिलने वाली छुट्टी भी नहीं ली, जिससे उनके पास कुल 303 रविवारीय छुट्टियां इकट्ठी हो गईं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे