टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सिर्फ एक रन बना पाई ये पूरी टीम, हुई सबसे शर्मनाक हार

  1. Home
  2. Country

टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सिर्फ एक रन बना पाई ये पूरी टीम, हुई सबसे शर्मनाक हार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) T20 क्रिकेट का मतलब फटाफट क्रिकेट, जिसमें बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और निर्धारित 20 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टी20 मैच ऐसा भी हुआ है, जिसमें खिलाड़ी तो छोड़ दीजिए पूरी टीम भी दहाई का आंकड़ा भी


टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सिर्फ एक रन बना पाई ये पूरी टीम, हुई सबसे शर्मनाक हार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) T20 क्रिकेट का मतलब फटाफट क्रिकेट, जिसमें बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और निर्धारित 20 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टी20 मैच ऐसा भी हुआ है, जिसमें खिलाड़ी तो छोड़ दीजिए पूरी टीम भी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।

जी हां, हम बात किसी घरेलू टी20 मैच की नहीं बल्कि इंटरनेशनल टी20 मैच की कर रहे हैं, जहां एक टीम मात्र 6 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इन 6 रनों में भी सिर्फ एक रन बल्ले से आया है। बाकी के 5 रनों में 2 रन बाइ के, 2 रन लेग बाइ और एक रन वाइड का शामिल है। हालांकि, ये मैच पुरुष टीम नहीं बल्कि महिला टीम के बीच था

दरअसल, किगली सिटी में Kwibuka Women’s Twenty20 Tournament खेला जा रहा है। इसी टूर्नामेंट के एक मैच में 18 जून 2019 को Mali और Rwanda की महिला टीम का आमना-सामना हुआ। माली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए माली की ओर से केवल Mariam Samake ने 1 रन बनाया। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी अपना खाता नहीं खोल सका।

टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सिर्फ एक रन बना पाई ये पूरी टीम, हुई सबसे शर्मनाक हार

माली की इस पारी में 9 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। एक खिलाड़ी बिना खाता खोले नाबाद रहा। वहीं, मरियम समेक एक रन बनाकर आउट हुईं। हैरान करने वाली बात ये रही कि इस टीम ने पूरे 9 ओवर बल्लेबाजी की और सिर्फ 6 रन बने। रवांडा की ओर से Josiane Nyirankundineza को 3 विकेट, Marie Bimenyimana और Margueritte Vumiliya को 2-2 विकेट मिले।

उधर, 7 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवांडा की टीम ने ये लक्ष्य महज 4 गेंदों में हासिल कर लिया। रवांडा की ओर से Antoinette Uwimbabazi 2 रन बनाकर और Josiane Nyirankundineza 5 रन बनाकर नाबाद लौटीं। महिला टी20 के सबसे कम स्कोर को देखा जाए तो ये इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है। शायद ही इससे कम स्कोर पर कोई टीम आउट होगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे