बेरीनाग में भारी बारिश से तीन मकान ध्वस्त, स्कूल की छत गिरी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

बेरीनाग में भारी बारिश से तीन मकान ध्वस्त, स्कूल की छत गिरी

पिथौरागढ़़ के बेरीनाग क्षेत्र के सुनेती गांव में भारी बारिश से तीन मकान ध्वस्त हो गए। लोगों ने किसी तरह जान बचाई। सूचना पर राजस्व टीम रवाना हो गई है। उधर, रात में ही बेरीनाग के बौंगाड़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत बारिश के कारण गिर गई। गंगोलीहाट में भी वर्षा से तीन स्कूल


पिथौरागढ़़ के बेरीनाग क्षेत्र के सुनेती गांव में भारी बारिश से तीन मकान ध्वस्त हो गए। लोगों ने किसी तरह जान बचाई। सूचना पर राजस्व टीम रवाना हो गई है। उधर, रात में ही बेरीनाग के बौंगाड़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत बारिश के कारण गिर गई। गंगोलीहाट में भी वर्षा से तीन स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गए। धारचूला में भी एक स्कूल खतरे की जद में है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे उत्तराखंड पर भारी पड़ने वाले हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कि है कि 14 जुलाई की शाम से यानि कि आज दोपहर बाद से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुदप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी कमर कस ली है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे