24 घंटे में लिया साथी की मौत का बदला, 3 आतंकियों को उतारा मौत के घाट
श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार तड़के सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया, जिनमें से 3 को अबतक मार गिराया गया है। माना जा रहा है कि ये आतंकी वही हैं, जिन्होंने पुलिसकर्मी मोहम्मद सलीम को अगवा करके उनकी जान ली थी। सुरक्षा बलों के जवानों को आतंकियों के पास
श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार तड़के सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया, जिनमें से 3 को अबतक मार गिराया गया है। माना जा रहा है कि ये आतंकी वही हैं, जिन्होंने पुलिसकर्मी मोहम्मद सलीम को अगवा करके उनकी जान ली थी। सुरक्षा बलों के जवानों को आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं।
बता दें कि शनिवार को ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक और जवान सलीम शाह को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। छुट्टी पर चल रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सलीम शाह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के ही रहने वाले थे।
सलीम कुलगाम जिले के मुतालहामा इलाके में रहते थे, उनके घर से उन्हें अगवा किया गया था। शनिवार शाम उनका गोलियों से छलनी शव कुलगाम में मिला था। जून से लेकर अब तक आतंकी तीन जवानों की अगवा करने के बाद हत्या कर चुके हैं। इससे पहले जवान औरंगजेब की हत्या हुई थी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे