मकड़ों ने जाले में कैद हुआ ये शहर, सच जानकर हैरान हो जाएंगे आप

  1. Home
  2. Country

मकड़ों ने जाले में कैद हुआ ये शहर, सच जानकर हैरान हो जाएंगे आप

एथेंस (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आपने लेकिन क्या कभी आपने किसी शहर को जाले लगते देखा है। आपने शायद ही ऐसा कुछ सुना या देखा हो, तो हमको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही शहर के बारे में जहां मकड़ों ने हर तरफ जाले बुन दिए हैं। यह है ग्रीस का एतोलिको शहर। इस शहर में


एथेंस  ( उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो ) आपने  लेकिन क्या कभी आपने किसी शहर को जाले लगते देखा है। आपने शायद ही ऐसा कुछ सुना या देखा हो, तो हमको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही शहर के बारे में जहां मकड़ों ने हर तरफ जाले बुन दिए हैं। यह है ग्रीस का एतोलिको शहर।

इस शहर में मकड़ों का ऐसा आतंक है कि पेड़-पौधे, झाड़ियां तक मकडो़ं के बनाए जाले से ढंक गए हैं। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जाले सफेद मकड़ों ने बनाए हैं ये इतने हलके और छोटे हैं कि वे जमीन से ज्यादा पानी में तेजी से मूव कर सकते हैं। हालांकि, ये मकड़े लोगों के लिए नुकसानदेह नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ये मकड़े एक तरह के मच्छर के कारण पैदा हो रहे हैं जो वहां के लोगों का खान-पान का हिस्सा है।

जैसे-जैसे ठंड का मौसम आता है और ये मच्छर कम होते हैं, वैसे ही मकड़ों की संख्या भी कम हो जाती है। इन तस्वीरों को जियानिस नाम के फटॉग्रफर ने फेसबुक पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे