ध्यान दें, 10 नवंबर से 7 फरवरी तक दून रेलवे स्टेशन से ठप हो सकता है ट्रेनों का संचालन, ये है वजह

  1. Home
  2. Dehradun

ध्यान दें, 10 नवंबर से 7 फरवरी तक दून रेलवे स्टेशन से ठप हो सकता है ट्रेनों का संचालन, ये है वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे यात्रियों कि लिए बड़ी खबर है। दरअसल, प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य के चलते दून रेलवे स्टेशन से 10 नवंबर से सात फरवरी 2020 तक ट्रेनों का संचालन ठप हो सकता है। इससे पहले खबर थी कि दो महीने तक स्टेशन से कोई भी ट्रेन नही चलेगी। बता दें कि दून स्टेशन पर


ध्यान दें, 10 नवंबर से 7 फरवरी तक दून रेलवे स्टेशन से ठप हो सकता है ट्रेनों का संचालन, ये है वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे यात्रियों कि लिए बड़ी खबर है। दरअसल, प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य के चलते दून रेलवे स्टेशन से 10 नवंबर से सात फरवरी 2020 तक ट्रेनों का संचालन ठप हो सकता है। इससे पहले खबर थी कि दो महीने तक स्टेशन से कोई भी ट्रेन नही चलेगी।

बता दें कि दून स्टेशन पर अभी तक चार प्लेटफार्म है। स्टेशन विस्तारीकरण के तहत सिंघल मंडी की तरफ से पांच नंबर प्लेटफार्म का ट्रैक तैयार हो रहा है। पांच नंबर और चार नंबर प्लेटफार्म आमने-सामने होंगे। इस पर करीब दो साल पहले प्लेटफार्म का काम शुरू हुआ था। दिसंबर-2018 से यह काम अधूरा पड़ा हुआ था। नए ठेकेदार को टेंडर मिलने पर अब कार्य शुरू हो चुका है। नया ट्रैक तैयार करने, मुख्य ट्रैक से उसकी कनेक्टिविटी और यार्ड का विस्तार आदि कार्यों को पूरा करने के लिए ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ेगा।

इसके लिए ठेकेदार की ओर से 10 नवंबर 2019 से सात फरवरी 2020 तक का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक, देहरादून से संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को हरिद्वार और नजीबाबाद से चलाया जाएगा।जबकि कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द रखने का भी प्रस्ताव है।

ध्यान दें, 10 नवंबर से 7 फरवरी तक दून रेलवे स्टेशन से ठप हो सकता है ट्रेनों का संचालन, ये है वजह

एडिशनल स्टेशन सुप्रीटेंडेंट सीताराम सोनकर ने बताया कि ठेकेदार ने अभी प्रस्ताव भेजा है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे