चिकित्सा सचिव ने जारी किए 58 डॉक्टरों के ट्रांसफर के आदेश, यहां देखें पूरी लिस्ट

  1. Home
  2. Dehradun

चिकित्सा सचिव ने जारी किए 58 डॉक्टरों के ट्रांसफर के आदेश, यहां देखें पूरी लिस्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर 58 डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। सचिव चिकित्सा नितेश कुमार झा की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक डॉ. एसके पांडे को देहरादून का जिला क्षयरोग अधिकारी बनाया गया है, जबकि डॉ. नरेंद्र कुमार को पौड़ी से एसीएमओ देहरादून की जिम्मेदारी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर 58 डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। सचिव चिकित्सा नितेश कुमार झा की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक डॉ. एसके पांडे को देहरादून का जिला क्षयरोग अधिकारी बनाया गया है, जबकि डॉ. नरेंद्र कुमार को पौड़ी से एसीएमओ देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

विभाग ने उन जिन डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं, उनमें से कई ऐसे हैं जो पिछले कई साल से एक ही जगह पर जमे थे। चिकित्सा सचिव नितेश कुमार झा ने बताया कि पिथौरागढ़ में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ नरसिंह गुंज्याल को बेस अस्पताल हल्द्वानी, संयुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार जोशी को जिला अस्पताल चंपावत का सीएमएस, संयुक्त निदेशक व बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी त्रिपाठी को टिहरी से एसपीएस ऋषिकेश देहरादून, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. पीसी पंत को जिला अस्पताल अल्मोड़ा से जिला अस्पताल रुद्रपुर, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. तरुण कुमार पंत को रामनगर जिला अस्पताल से सीएमएस रामनगर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद खंडूरी को चंपावत से प्रभारी सीएमओ चंपावत बनाया गया है।

इसी प्रकार डॉ. बीसी पांडे को नैनीताल से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, नेत्र सर्जन डॉ. उदय शंकर को चंपावत से एसीएमओ ऊधमसिंहनगर, एसीएमओ चंपावत डॉ. रश्मि पंत को एसीएमओ नैनीताल, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एचसी त्रिपाठी को चंपावत से सीएचसी किच्छा, चिकित्साधिकारी डॉ. जेएस बिष्ट को ऊधमसिंहनगर से सीएचसी रायपुर देहरादून, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जेएस चुफाल को हरिद्वार से जिला अस्पताल गोपेश्वर, संयुक्त निदेशक डॉ. शैलेंद्र सिंह कंडारी को हेल्थ सिस्टम डेवलमेंट परियोजना से संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र स्थानांतरित किया गया है।

सर्जन डॉ. अश्वनी कुमार चौबे को उत्तरकाशी से सीएचसी किच्छा, डॉ. एसके पांडे को जिला क्षयरोग अधिकारी देहरादून, एनेस्थेटिस्ट डॉॅ. आनंद सिंह राणा को उत्तरकाशी से संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, सर्जन डॉ. कुश ऐरन को कोरोनेशन अस्पताल को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग, डॉ. मोहन सिंह को उत्तरकाशी से सीएमएस सीएचसी थत्यूड़ टिहरी, डॉ. हरेंद्र कुमार मलिक को रामनगर नैनीताल से डीटीओ ऊधमसिंहनगर, डॉ. अजय कुमार को सीएचसी भवाली से डीआईओ हल्द्वानी, डॉ. मंजू रावत को चंपावत से नैनीताल।

डॉ. हरीश पंत को सीएचसी पिथौरागढ़ से जिला अस्पताल पिथौरागढ़, डॉ. चंद्रा जोशी पंत को सीएचसी धारचूला से जिला अस्पताल पिथौरागढ़, डॉ. दिलीप वार्ष्णेय से बागेश्वर से बेस अस्पताल हल्द्वानी, डॉ. अजीत मोहन जौहरी को पौड़ी से स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. सीमा आर्या को अल्मोड़ा से नैनीताल, डॉ. प्रशांत कुमार को नैनीताल से संयुक्त अस्पताल रामनगर, डॉ. चंद्रशेखर सिंह टोलिया को नैनीताल से किच्छा ऊधमसिंहनगर, डॉ. परमार्थ जोशी को बौराड़ी टिहरी से कोरोनेशन देहरादून, डॉ. एचसी पांडे को नैनीताल से हल्द्वानी, डॉ. मनीष पंत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, डॉ. गौतम नैथानी को गोपेश्वर से श्रीनगर।

डॉ. रिचा गड़िया को नैनीताल से रायपुर देहरादून, डॉ. विजय जोशी को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी, डॉ. अमित कुंडील को जिला अस्पताल चंपावत, डॉ. राजेंद्र कुमार जोशी को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी, डॉ. एनएस राणा को उत्तरकाशी से त्यूनी देहरादून, डॉ. हरेंद्र कुमार को रामनगर से कोटद्वार, डॉ. रजत सैनी को उत्तरकाशी से रुड़की, डॉ. कंचनचंद्र ठाकुर को ऋषिकेश से सीएमओ आफिस देहरादून, डॉ. अमित आनंद को बागेश्वर से नैनीताल, डॉ. प्रनम प्रताप सिंह बागेश्वर से हरिद्वार, डॉ. पंकज कुमार जैन को चमोली से संयुक्त निदेशक हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोग्राम, डॉ. आरके टम्टा को पौड़ी से कोरोनेशन, डॉ. वेदप्रकाश मौर्या को सतपुली से जिला अस्पताल पौड़ी, डॉ. एसके झा को गोपेश्वर से विकासनगर।

डॉ. यशपाल सिंह को रुड़की से हरिद्वार, डॉ. अफजल को चमोली से रुड़की, डॉ. तजेंद्र को टिहरी से देहरादून, डॉ. उत्कर्ष कुमार तेवतिया को खानपुर से गोपेश्वर, डॉ. बसंत राम को बागेश्वर से रुद्रपुर, डॉ. पीयूष त्रिपाठी को टिहरी से कोरोनेशन अस्पताल देहरादून, डॉ. नरेंद्र कुमार को पौड़ी से एसीएमओ देहरादून, डॉ. मनोज कुमार शर्मा को टिहरी से दून अस्पताल, डॉ. एनडी गैरोला को पौड़ी से पिथौरागढ़, डॉ. शशिबाला वासन को गोपेश्वर से प्रेमनगर देहरादून, डॉ. राजेंद्र कुमार जोशी को पिथौरागढ़ से नैनीताल, डॉ. कवींद्र सिंह को चमोली से पिथौरागढ़ स्थानांतरित किया गया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे