त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए

  1. Home
  2. Dehradun

त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट बैठक में गुरुवार को कई अहम फैसले लिए गए। कुल 15 बिंदुओं को कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया गया। इनमें से 14 बिंदुओं पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा ली है। वहीं एक मसले पर कैबिनेट ने कमेटी बनाई है। कैबिनेट में कोविड –


त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट बैठक में गुरुवार को कई अहम फैसले लिए गए। कुल 15 बिंदुओं को कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया गया। इनमें से 14 बिंदुओं पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा ली है। वहीं एक मसले पर कैबिनेट ने कमेटी बनाई है।

कैबिनेट में कोविड – 19 से उपजी परिस्थितियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। प्रवासियों के लौटने और अन्य इससे जुड़े मसलों पर भी कैबिनेट मंत्रियों ने विस्तार से चर्चा की है। वहीं प्रवासियों को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों को भी कैबिनेट के सामने लाया गया है।

उत्तराखंड कोरोना मीटर चढ़ा, आज इन जिलों में सामने आए कोरोना के 10 नए केस

हाल ही हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आ रहे लोगों को राज्य की सीमा पर ही क्वारनटाइन किया जाए। हालांकि सरकार की माने तो ऐसा करना मुश्किल है। ऐसे में अब सरकार ने हाईकोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने की तैयारी की है। दरअसर राज्य सरकार भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान लगा रही है। सरकार को उम्मीद है कि तकरीबन पांच लाख प्रवासी उत्तराखंड लौट सकते हैं। ऐसे में सभी को राज्य की सीमा पर ही क्वारनटाइन करना संभव नहीं हैं।

नीचे जानिए कैबिनेट के अहम फैसले-

  • कैबिनेट ने उद्योगों को राहत देने के लिए सब कमेटी का गठन करने का फैसला लिया है। इस कमेटी की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत करेंगे।
  • 15वें वित्त आयोग के द्वारा 852 करोड़ रुपये जारी हुए।
  • छावनी बोर्ड की निकायों को भी मिलेगा 15वें वित्त आयोग का बजट। निकायों के बजट में से 3.54 प्रतिशत बजट छावनी निकायों को मिलेगा बजट।
  • त्रिस्तरीय पंचायतों में भी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत को 15वें वित्त आयोग का बजट आवंटित होगा। ग्राम प्रधानों को मिलेगा 15 वित्त आयोग से 75% बजट, क्षेत्र पंचायतों को मिलेगा 10% बजट और जिला पंचायतों को मिलेगा 15% का बजट
  • उत्तराखंड चकबन्दी एक्ट की नियमावली की संस्तुति को कैबिनेट ने दी मंजूरी। इसे उत्तराखंड जोत चकबंदी एवं भूमि व्यवस्था नियमावली 2020 नाम दिया गया।
  • पेयजल निगम में निदेशक की नियुक्ति की अहर्ता में बदलाव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
  • लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद रहने के कारण एमडीडी माफ करने का फैसला। कैबिनेट ने मार्च महीने की 34 करोड़ रुपये की एमडीडी माफ करने का फैसला लिया गया है। जबकि अप्रैल महीने में 195 करोड़ रुपये किये गए माफ।

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे