ट्रांसपोर्टर की आत्महत्या पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है कांग्रेस: त्रिवेंद्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

ट्रांसपोर्टर की आत्महत्या पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है कांग्रेस: त्रिवेंद्र

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में हाल ही में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश पांडे द्वारा आत्महत्या के मुददे पर कहा कि कुछ लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनैतिक रोटियां सेंक रहे है। उन्हे खराब माहौल को ठीक करने में योगदान देना चाहिये। इस


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में हाल ही में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश पांडे द्वारा आत्महत्या के मुददे पर कहा कि कुछ लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनैतिक रोटियां सेंक रहे है। उन्हे खराब माहौल को ठीक करने में योगदान देना चाहिये। इस प्रकार की प्रवृति को बढ़ावा नही दिया जाना चाहिए।

रावत ने कहा कि नैनीताल जिले के जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित के परिवार को स्थानीय लोगों की सहायता से  2 लाख रूपये की सहायता पहुचाई गयी है। आत्महत्या करने की 7 और धमकियो की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे मौको पर उकसाने वाली बयानबाजी नही होनी चाहिए। आत्महत्या की धमकियों पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय सहानुभूति का है।

लोकायुक्त के प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अध्ययन किया जायेगा। अनाथ बच्चो को राजकीय सेवाओं में आरक्षण के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देशभर में लगभग 31 लाख अनाथ बालक-बालिकाएं है । राज्य सरकार द्वारा अनाथ बच्चों को राजकीय सेवाओं में आरक्षण देने के विषय में शीघ्र ही गम्भीरता से विचार किया जायेगा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे