नहीं पहुंचे सीनियर डॉक्टर, सरकारी अस्पताल में हुई दो शिशुओं की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

नहीं पहुंचे सीनियर डॉक्टर, सरकारी अस्पताल में हुई दो शिशुओं की मौत

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देहरादून के अस्पताल में मां-बेटी की मौत के बाद अब एक और सरकारी अस्पताल में गर्भ में ही 2 शिशुओं की मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है। श्रीनगर गढ़वाल में राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह के अंदर सीनियर डॉक्टर न आने की वजह से गर्भ में ही 2


श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देहरादून के अस्पताल में मां-बेटी की मौत के बाद अब एक और सरकारी अस्पताल में गर्भ में ही 2 शिशुओं की मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है।

श्रीनगर गढ़वाल में राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह के अंदर सीनियर डॉक्टर न आने की वजह से गर्भ में ही 2 शिशुओं की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये दो घटनाए 12 से 17 सितंबर के बीच हुई हैं। जिनमें प्रसव के लिए सीनियर डॉक्टर के न आने की वजह से प्रसूता के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई।

दोनों ही मामलों में प्रशिक्षु और जूनियर डॉक्टरों के भरोसे प्रसूताओं को छोड़ दिया गया। उनके परिजनों ने सिजेरियन कराने की मिन्नतें की। लेकिन सीनियर डॉक्टर के न आने से यह संभव नहीं हुआ। मजबूरन सामान्य प्रसव करवाए गए लेकिन नवजातों में जान नहीं थी।

पहला मामला 12 सितंबर का है। श्रीनगर के डांग मुहल्ले की प्रसूता की स्थिति को देखते हुए संयुक्त अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन वहां कई बार बुलाने के बावजूद ऑन कॉल सीनियर डॉक्टर नहीं आई। सोशल मीडिया की पोस्ट के अनुसार, 17 सितंबर को पौड़ी से रेफर होकर यहां प्रसूता को लाया गया। लेकिन समय पर सीनियर डॉक्टर नहीं आया। 18 की सुबह डॉक्टर आए, लेकिन वह ऑपरेशन करने के बजाय एक निजी पैथोलॉली सेंटर में चले गए। अपराह्न 3.40 बजे जब गर्भस्थ शिशु की धड़कन बंद हुई, तो परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे