पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट के दो छात्रों ने खाया जहर, एक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट के दो छात्रों ने खाया जहर, एक की मौत

द्वाराहाट (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक हादसा हो गया। शनिवार शाम इलेक्ट्रॉनिक्स तृतीय वर्ष के एक छात्र का शव संदिग्ध हालत में विमांडेश्वर में सड़क किनारे पड़ा मिला। वह शुक्रवार से लापता था। उसी की क्लास के छात्र को किराए के कमरे में हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया


द्वाराहाट (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक हादसा हो गया। शनिवार शाम इलेक्ट्रॉनिक्स तृतीय वर्ष के एक छात्र का शव संदिग्ध हालत में विमांडेश्वर में सड़क किनारे पड़ा मिला। वह शुक्रवार से लापता था। उसी की क्लास के छात्र को किराए के कमरे में हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार शाम से गायब छात्र पंकज पांडेय की तलाश करते समय पुलिस को शनिवार शाम विमांडेश्वर में सड़क किनारे पंकज का शव पड़ा मिला। शव के पास जहर की शीशी, किताबें और बैग भी था। पंकज के पिता ने शनिवार को उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी।छात्र के शव के पास मिली जहर की शीशी से अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश की होगी। दोनों छात्रों ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद निवासी और यहां राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट में इलेक्ट्रॉनिक्स तृतीय वर्ष के एक छात्र के साथ ही छतीना में किराए पर रहने वाले द्वाराहाट के ही कुंस्यारी गांव के पंकज पांडेय ने अज्ञात कारणों से शुक्रवार रात जहर खा लिया।फरीदाबाद का छात्र यहां हाट वार्ड में किराए पर कमरा लेकर रहता था।

बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों ने एक साथ जहर गटका था। इसके बाद फरीदाबाद का छात्र कमरे पर चला आया था। कमरे में उल्टी-दस्त होने पर वह चीखा-चिल्लाया तो मकान मालिक और पड़ोसी  उसको रानीखेत राजकीय अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

एसआई बृजमोहन भट्ट के अनुसार डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर जहर के लक्षण बताए हैं। दोनों छात्रों ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पास पड़ोस के लोगों को कहते सुना गया है कि छात्रों का हाथ तंग चल रहा था। इसमें स्थानीय छात्र ने तो घर पर फोन करके पैसा भेजने को कहा भी था। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों ने अपनी फेसबुक टाइम लाइन में भी अलविदा दोस्तों लिखा हुआ है। पुलिस पूरी पड़ताल में जुटी हुई है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे