युवाओं को 1000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देगी ये सरकार

  1. Home
  2. Country

युवाओं को 1000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देगी ये सरकार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने भले ही राज्य में बेरोजगारों को दिए जाने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया हो लेकिन अन्य राज्य सरकारें बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला ले रही हैं। ये भी पढ़ें– यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ? अब अगले साल होने वाले


युवाओं को 1000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देगी ये सरकार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने भले ही राज्य में बेरोजगारों को दिए जाने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया हो लेकिन अन्य राज्य सरकारें बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला ले रही हैं। ये भी पढ़ें– यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ?

अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने बड़ा दांव चला है। आंध्र की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने फैसला लिया है कि वह प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देगी। आंध्र सरकार ने अपनी इस योजना को ‘मुख्यमंत्री युवा नेस्तम’ नाम दिया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने 2014 के चुनावी प्रचार में इस योजना को लाने की बात कही थी लेकिन अब सरकार इसे जल्द लागू करेगी।

कांग्रेस सरकार ने युवाओं को हतोत्साहित किया | आपको बता दें कि उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य में बेरोजगारी भत्ता बंद किए जाने की जानकारी देते वक्त इसे शुरु करने वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बेरोजगारी भत्ते ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित किया। इसलिए सरकार ने सम्यक विचार करने के बाद भत्ते के बजाय युवाओ को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का निर्णय लिया है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

देखिए LIVE वीडियो- उफनाए नाले में कैसे बह गई दो कारें और ऑटो

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे