अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, जिम खोलने की मिली इजाजत, जानिए सभी बड़ी बातें

  1. Home
  2. Country

अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, जिम खोलने की मिली इजाजत, जानिए सभी बड़ी बातें

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 1 अगस्त से लागू हो रहे अनलॉक-3 के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। बड़ी खबर यह है कि सरकार ने 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है। साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी


अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, जिम खोलने की मिली इजाजत, जानिए सभी बड़ी बातें

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 1 अगस्त से लागू हो रहे अनलॉक-3 के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। बड़ी खबर यह है कि सरकार ने 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है।

साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी। नीचे जानिए अनलॉक-3 की बड़ी बातें-

  1. सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे।
  2. गृह मंत्रालय ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।
  3. वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की इजाजत दी गई है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार बाद में फैसला लेगी।
  4. मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पहले की तरह बंद रहेंगे।
  5. कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। सरकार की ओर से जो भी छूट दी गई है वो कंटेनमेंट जोन से बाहर के लिए है. कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां जारी रहेगी। नई गाइडलाइंस कंटेनमेंट जोन के बाहर के लिए है।
  6. 65 साल से ज्यादा उम्र, बीमारियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की ही सलाह दी गई है।
  7. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना पहले की तरह अनिवार्य रहेगा।
  8. शादी-समारोह में 50 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं होगी।
  9. अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर रोक जारी रहेगी।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे