देखें वीडियो | UPCL एमडी ने किससे लिए पांच लाख रुपए ?

  1. Home
  2. Dehradun

देखें वीडियो | UPCL एमडी ने किससे लिए पांच लाख रुपए ?

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी सुमरे सिंह यादव पर एक बार फिर घोटालों और वित्तीय अनियमितता से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता विनय गोयल ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में कथित तौर पर सुमेर सिंह एक पैकेट में रखे पांच लाख रुपए उठाते हुए दिख


भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी सुमरे सिंह यादव पर एक बार फिर घोटालों और वित्तीय अनियमितता से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता विनय गोयल ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में कथित तौर पर सुमेर सिंह एक पैकेट में रखे पांच लाख रुपए उठाते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो की जांच की मांग | हालांकि बीजेपी प्रवक्ता ने ये नहीं बताया है कि ये वीडियो उन्हें कहां से मिला और इसकी सत्यता क्या है लेकिन बीजेपी ने इस वीडियो की जांच कराए जाने की मांग की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सुमेर सिंह नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं। अपने परिचितों को टेंडर उपलब्ध कराने के लिए नियमों को ताख पर रख रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हरीश रावत के चहेते होने की वजह से सुमरे सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

देखें वीडियो –

वित्तीय अनियमितताओं के आरोप | बीजेपी ने सुमेर सिंह यादव पर कई वित्तीय अनिमितताओं के आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सुमेर सिंह को पिटकुल का एमडी बनाने के लिए पात्रता और अनुभव में छूट दे दी गई। इसके साथ ही नियुक्ति से पहले कोई जांच नहीं कराई गई जबकि सुमेर सिंह पर हरियाणा में एक कालोनाइजर को अनियमित तरीके से लाभ पहुंचाने के आरोप में निलंबित किया जा चुका था और मामले की जांच चल रही थी। वहीं बीजेपी ने सुमेर सिंह के तार सीधे हरीश रावत से जुड़े होने के आरोप भी लगाए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे