उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें कब होंगी परिक्षाएं

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें कब होंगी परिक्षाएं

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की परीक्षा का ऐलान हो गया। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा मार्च महीने की 17 मार्च और 18 मार्च से शुरू होगी। उत्तराखंड विद्यालयी परीक्षा परिषद रामनगर में विद्यालयी परीक्षा परिषद के सभापति आरके कुंवर ने तारीखों का ऐलान किया। ये


उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की परीक्षा का ऐलान हो गया।

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा मार्च महीने की 17 मार्च और 18 मार्च से शुरू होगी। उत्तराखंड विद्यालयी परीक्षा परिषद रामनगर में विद्यालयी परीक्षा परिषद के सभापति आरके कुंवर ने तारीखों का ऐलान किया।

ये तारीखें चुनाव नतीजों को ध्यान में रखते हुए रखी गई हैं। तबतक प्रदेश में चुनावी माहौल ख़त्म हो जाएगा और नयी सरकार भी सत्ता पर बैठ जाएगी। विधानसभा चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा पिछले साल की तुलना ने इस बार 13 दिन बाद शुरू हो रही हैं।

12वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी। इस बार बोर्ड परीक्षा में 2,86,000 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस बार प्रदेश में 10वीं के 1,53,000 छात्र परीक्षा देंगे वहीं 12वीं में 1,33,000 छात्र परीक्षा देंगे जबकि उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से 1319 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें 250 संवेदन और 24 अतिसंवेदन शील परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे