विजय बहुगणा शर्मिंदा नहीं हैं, लेकिन हम शर्मिंदा हैं : हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand

विजय बहुगणा शर्मिंदा नहीं हैं, लेकिन हम शर्मिंदा हैं : हरीश रावत

कांग्रेस विधायकों की बगावत पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर दोहराया है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। साथ ही रावत ने कहा कि वे बहुमत साबित नहीं कर पाए तो इस्तीफा दे देंगे। वहीं हरीश रावत ने बागियों में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर जमकर निशाना साधा है। रावत ने कहा कि


विजय बहुगणा शर्मिंदा नहीं हैं, लेकिन हम शर्मिंदा हैं : हरीश रावत

विजय बहुगणा शर्मिंदा नहीं हैं, लेकिन हम शर्मिंदा हैं : हरीश रावतकांग्रेस विधायकों की बगावत पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर दोहराया है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। साथ ही रावत ने कहा कि वे बहुमत साबित नहीं कर पाए तो इस्तीफा दे देंगे। वहीं हरीश रावत ने बागियों में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर जमकर निशाना साधा है। रावत ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन आज उनका बेटा अजय भट्ट के पीछे खड़े होकर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। विजय बहुगुणा को अंदाजा नहीं होगा लेकिन मुझे अंदाजा है कि आज उनके पिता स्व, हेमवती नंदन बहुगुणा की आत्मा को कितना कष्ट हो रहा होगा। रावत ने आगे कहा कि विजय बहुगुणा इस पर शर्मिंदा नहीं हैं, लेकिन स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के प्रशंसक होने के नाते हम जरूर उनकी इस हरकत पर शर्मिंदा हैं। (पढ़े- बहुमत साबित नहीं कर पाया तो दे दूंगा इस्तीफा: रावत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे