किसान की आत्महत्या पर मुख्यमंत्री रावत का बेतुका बयान !

  1. Home
  2. Dehradun

किसान की आत्महत्या पर मुख्यमंत्री रावत का बेतुका बयान !

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ में किसान की आत्महत्या की घटना पर बेतुका बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने किसान की आत्महत्या को ना सिर्फ आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया बल्कि पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा है कि उनपर भी ग्यारह लाख का कर्ज है। यही नहीं


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ में किसान की आत्महत्या की घटना पर बेतुका बयान दिया है।

मुख्यमंत्री ने किसान की आत्महत्या को ना सिर्फ आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया बल्कि पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा है कि उनपर भी ग्यारह लाख का कर्ज है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस राज्य में सभी पर 45000 रुपये का कर्ज है। मुख्यमंत्री ने किसान की आत्महत्या की खबरों को सिरे से नकार दिया है।

शनिवार को देहरादून स्थित सीएम आवास में आयोजित गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश वर्ष के दौरान एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री के किसान की आत्महत्या से जुड़े इस बयान से ये भी साफ हो गया है कि सरकार किसानों की कर्ज माफी के बारे में फिलहाल कोई पहल नहीं करने जा रही है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसान की आत्महत्या से इंकार करते हुए उनकी सरकार द्वारा 2 फीसदी ब्याज पर शुरु की गई 1 लाख रुपए अनुदान की योजना का जिक्र किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे