जनता की हर समस्या से वाकिफ हूं, समाधान कर रही है सरकार: त्रिवेंद्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

जनता की हर समस्या से वाकिफ हूं, समाधान कर रही है सरकार: त्रिवेंद्र

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पिथौरागढ़ अस्पताल में हंस फाउंडेशन के सहयोग से पहले आईसीयू वार्ड की स्थापना और 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट और 2 मैमोग्राफी वैन को भी फ्लैग ऑफ़ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार हर समय तत्पर है और सामाजिक संस्थाओं की मदद से


जनता की हर समस्या से वाकिफ हूं, समाधान कर रही है सरकार: त्रिवेंद्र

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पिथौरागढ़ अस्पताल में हंस फाउंडेशन के सहयोग से पहले आईसीयू वार्ड की स्थापना और 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट और 2 मैमोग्राफी वैन को भी फ्लैग ऑफ़ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार हर समय तत्पर है और सामाजिक संस्थाओं की मदद से कार्यरत है।

रावत ने कहा कि हम राज्य के हर जिला अस्पताल में आईसीयू स्थापित कर रहे हैं -पहाड़ी क्षेत्रों में डॉक्टरों की प्राथमिकता से नियुक्ति की है। टेली मेडिसिन और टेलिरेडियोलॉजी से दूरस्थ क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रन्तिकारी परिवर्तन आ रहा है। 108 एम्बुलेंस सेवा का भी सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।

मैं प्रदेश की समस्त जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मेरी ग्रामीण पृष्ठभूमि होने के कारण मैं प्रदेश की समस्याओं से ना सिर्फ़ पूरी तरह से अवगत हूँ बल्कि उन समस्याओं से निपटने के लिए मेरी सरकार सभी ज़रूरी क़दम भी उठा रही है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सौगात | पिथौरागढ़ अस्पताल में स्थापित हुआ पहला ICU वार्ड

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे