हर विधानसभा क्षे्त्र में विकास कार्यों की खुद समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

हर विधानसभा क्षे्त्र में विकास कार्यों की खुद समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 7 जुलाई से 26 जुलाई, 2018 तक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे। समीक्षा के दौरान संबंधित जनपद के प्रभारी मंत्री, संबंधित विधानसभा के विधायक व मुख्य सचिव उपस्थित रहेंगे। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियोकांफ्रेंसिंग के


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 7 जुलाई से 26 जुलाई, 2018 तक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे।

समीक्षा के दौरान संबंधित जनपद के प्रभारी मंत्री, संबंधित विधानसभा के विधायक व मुख्य सचिव उपस्थित रहेंगे। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियोकांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार 07 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश व रायपुर की समीक्षा की जायेगी।

सोमवार 09 जुलाई, 2018 को अपराह्न 12.00 बजे जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार शहर, बी.एच.ई.एल.(रानीपुर), ज्वालापुर, झबरेडा, रूड़की, खानपुर, लक्सर व हरिद्वार(ग्रामीण) की समीक्षा होगी।

मंगलवार दिनांक 10 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के साथ ही शुक्रवार 13 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग व रूद्रप्रयाग की समीक्षा की जायेगी।

गुरूवार 19 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ, नैनीताल, कालाढूंगी व रामनगर एवं शुक्रवार 20 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद पिथौरागढ़ व चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, लोहाघाट व चम्पावत के साथ ही सोमवार 23 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद अल्मोड़ा व बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट, सल्ट, सोमेश्वर, अल्मोडा, बागेश्वर व कपकोट की समीक्षा की जायेगी।

मंगलवार 24 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, चैबट्टाखाल, लैंसडौन व कोटद्वार तथा गुरूवार 26 जुलाई, 2018 को अपराह्न 03.00 बजे बजे जनपद उत्तरकाशी व टिहरी के विधानसभा क्षेत्र घनसाली, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, प्रतापनगर, टिहरी, यमुनोत्री व गंगोत्री की समीक्षा की जायेगी।

ग्रामीण बोले- जूते-चप्पल से करेंगे भाजपा विधायक की पिटाई, जानिए वजह

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

बादल फटा तो मदद के लिए 38 किमी पैदल चलकर गांव पहुंचे SP पिथौरागढ़

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे