नवरात्र पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लें: त्रिवेंद्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

नवरात्र पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लें: त्रिवेंद्र

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र एवं भारतीय नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। नवरात्र के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेशवासियों के लिये नववर्ष में मंगलमय एवं खुशहाल जीवन की कामना की है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यह पर्व


नवरात्र पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लें: त्रिवेंद्र

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र एवं भारतीय नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। नवरात्र के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेशवासियों के लिये नववर्ष में मंगलमय एवं खुशहाल जीवन की कामना की है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का प्रतीक है। भारतीय संस्कृति में पुरातन काल से ही स्त्रियों के सम्मान की परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व समाज में नारी के महत्व और सामथ्र्य को बताता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर किया जाने वाला कन्यापूजन नारीशक्ति के महत्व को दर्शाता है, परन्तु हमें सदैव ही महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं को और सशक्त बनाने के लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे