वन विभाग ड्रोन से करेगा अवैध खनन व जंगलों की निगरानी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

वन विभाग ड्रोन से करेगा अवैध खनन व जंगलों की निगरानी

उत्तराखंड में अवैध खनन व जंगलों की निगरानी करने के लिए वन विभाग अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करेगा। बुधवार को वन विभाग ने फैंटम ड्रोन का बुधवार को परीक्षण किया गया। फैंटम फोर ड्रोन में कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर है। इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों को ड्रोन को संचालित करने की जानकारी व तकनीकि


उत्तराखंड में अवैध खनन व जंगलों की निगरानी करने के लिए वन विभाग अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करेगा। बुधवार को वन विभाग ने फैंटम ड्रोन का बुधवार को परीक्षण किया गया। फैंटम फोर ड्रोन में कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर है। इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों को ड्रोन को संचालित करने की जानकारी व तकनीकि जानकारियां दी। यह ड्रोन एक किलोमीटर के क्षेत्रफल में उड़ान भरने में समक्ष है।

वेस्टर्न सर्किल मे 15 सदस्यों वाली फॉलकन टीम का गठन किया गया है। हर प्रभाग में तीन सदस्य होंगे जो ड्रोन की मदद से स्मार्ट पेट्रोलिंग करेंगे। यह टीम अवैध खनन सहित वन विभाग की हर गतिविध पर नजर रखेगी। आने वाले समय में पेट्रोलिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा।

हल्द्वानी के एफटीआइ मैदान में प्रमुख वन संरक्षक आरके महाजन के समक्ष हुए ट्रायल में वनाधिकारियों ने इसे एक बेहतर कदम बताया। लेकिन साथ ही विभागीय जरूरतों के अनुसार इंफ्रारेड कैमरे लगाने सहित कुछ बदलाव भी सुझाए। प्रमुख वन संरक्षक आरके महाजन ने कहा कि तकनीक की ओर यह कदम अच्छा है। इसमें वन जरूरतों के अनुसार बदलाव किए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे