पौड़ी की छात्रा ने दिल्ली में तोड़ा दम, सिरफिरे ने जलाया था जिंदा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

पौड़ी की छात्रा ने दिल्ली में तोड़ा दम, सिरफिरे ने जलाया था जिंदा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पौड़ी में 16 दिसंबर को एक सिरफिरे द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाई गई छात्रा की ईलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। रविवार को सुबह करीब 11 बजे छात्रा ने दम तोड़ दिया। वहीं छात्रा की मौत के बाद परिजनों का कहना है कि


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पौड़ी में 16 दिसंबर को एक सिरफिरे द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाई गई छात्रा की ईलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। रविवार को सुबह करीब 11 बजे छात्रा ने दम तोड़ दिया।

वहीं छात्रा की मौत के बाद परिजनों का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए। बता दें कि इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरप्तार कर चुकी है।

आपको बता दें कि 16 दिसंबर को बीएसई सेकेंड ईयर की छात्रा पौड़ी में अपने कॉलेज से लौट रही थी, तभी बंटी नाम के एक 30 साल के युवक ने पेट्रोल छिडककर कर छात्रा को आग के हवाले कर दिया था। इतना ही नहीं छात्रा की मां को फोन करके कहा था कि तुम्हारी बेटी को आग के हवाले कर दिया है, उसे बचा सको तो बचा लो।

गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को ईलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी छात्रा का हाल जाना था और ईलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाने की बात कही थी। जिसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती कराया गयां जहां आज उसने दम तोड़ दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे