अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए शासन ने स्वीकृत किए 35 करोड़

  1. Home
  2. Dehradun

अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए शासन ने स्वीकृत किए 35 करोड़

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश की सहकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2016-17 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु शासन द्वारा 35 करोड़ रूपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रदीप


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश की सहकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2016-17 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु शासन द्वारा 35 करोड़ रूपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह जानकारी देते हुए अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि 05 चीनी मिलों को 35 करोड़ रूपये के भुगतान हेतु अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें सितारगंज चीनी मिल को 05 करोड 83 लाख 52 हजार रूपये, बाजपुर चीनी मिल को 07 करोड 48 लाख 37 हजार रूपये, नादेही चीनी मिल को 07 करोड 02 लाख 58 हजार रूपये, किच्छा चीनी मिल को 08 करोड 32 लाख 07 हजार रूपये एवं डोईवाला चीनी मिल को 06 करोड 33 लाख 46 हजार रूपये की धनराशि गन्ना मूल्य भुगतान हेतु स्वीकृत की गई है।

अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान हेतु पेराई सत्र 2016-17 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु 120 करोड़ रूपये का अनुदान दिया जा चुका है। राज्य में स्थित सभी निजी, सहकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2016-17 के गन्ना मूल्य का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे