वनों और जीवों के विनाश से बढ़ रहा है पर्यावरण असंतुलन : राज्यपाल

  1. Home
  2. Dehradun

वनों और जीवों के विनाश से बढ़ रहा है पर्यावरण असंतुलन : राज्यपाल

‘विश्व पृथ्वी दिवस’/‘इंटरनेशनल मदर अर्थ डे’ पर उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन परिसर में फलदार, छायादार वृक्ष ‘जामुन’ तथा ‘शरीफा’ के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि धरती माँ, मनुष्य तथा जीव-जन्तुओं की सभी जरूरतों की पूर्ति करती है। मनुष्य के लालच और प्राकृतिक संसाधनों के असन्तुलित


‘विश्व पृथ्वी दिवस’/‘इंटरनेशनल मदर अर्थ डे’ पर उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन परिसर में फलदार, छायादार वृक्ष ‘जामुन’ तथा ‘शरीफा’ के पौधों का रोपण किया।   इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि धरती माँ, मनुष्य तथा जीव-जन्तुओं की सभी जरूरतों की पूर्ति करती है। मनुष्य के लालच और प्राकृतिक संसाधनों के असन्तुलित दोहन के कारण ही सूखा, अतिवृष्टि, अनावृष्टि जैसे प्राकृतिक प्रकोपों में वृद्धि हो रही है। वनों तथा जीवों के विनाश से पर्यावरण असंतुलन बढ रहा है। भू-जल स्रोत सूखते जा रहे हैं। हमें अपनी धरती माँ की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और सचेत रहना होगा।

उन्होंने कहा कि आज वक्त है कि हम धरती मां को हरतरह के प्रदूषण से बचाने का संकल्प लें। पृथ्वी को साफ-सुथरा, खूबसूरत और हरा-भरा बनाने का प्रण करें तभी पर्यावरण असन्तुलन व जलवायु परिवर्तन से उपज रही समस्याओं का हल निकलेगा और धरती को भविष्य की पीढियों के लिए बचाया जा सकेगा। अधिक से अधिक पेड़ लगायें, पेड़ बचायें, पानी का अपव्यय रोकें, वर्षा जल का संचय करने की कोशिश करें। पर्यावरण व वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए आगे आ रहे संगठनों/संस्थाओं को सहयोग करे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे