अर्द्धकुंभ मेले में स्नान के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

अर्द्धकुंभ मेले में स्नान के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

हरिद्वार में अर्द्धकुम्भ मेले के आगामी स्नानों की तैयारियों को लेकर राज्यपाल के सलाहकार रविन्द्र सिंह एवं प्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि अर्द्धकुम्भ मेला 2016 में आगामी स्नान पर्वों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा अर्द्धकुम्भ मेला में


हरिद्वार में अर्द्धकुम्भ मेले के आगामी स्नानों की तैयारियों को लेकर राज्यपाल के सलाहकार रविन्द्र सिंह एवं प्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि अर्द्धकुम्भ मेला 2016 में आगामी स्नान पर्वों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा अर्द्धकुम्भ मेला में लगाये जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी योग्य एवं दक्ष है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा अपनी योग्यता एवं दक्षता का पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ परिचय दें और आने वाले श्रद्धालुओ एवं पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा दें ताकि आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक वापस जाकर देवभूमि की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संदेश देश-विदेश में पहुंचाने में मददगार बने।

अर्द्धकुंभ मेले में स्नान के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देशसमीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आपातकालीन योजना तैयार रखें। हर समय सजग रहें। जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ की सूचना को ही प्रमाणिक माना जाये, किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। उन्होंने कहा कि निरन्तर इस बात का संदेश पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को दिया जाता रहे कि उनकी प्रत्येक सुख, सुविधा का मेला प्रशासन ध्यान रख रहा है।

अर्द्धकुंभ मेले में स्नान के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देशबैठक में सलाहाकारों ने निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान अर्द्धकुम्भ मेला की समाप्ति के पश्चात आगामी कुम्भ मेले के सफल आयोजन की तैयारियां भी आरम्भ कर दी जायें। समीक्षा बैठक में मेलाधिकारी एवं मेला आईजी ने विस्तार से मेला की तैयारियों का पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया।

बैठक के पश्चात सलाहकारों द्वारा मेला से जुडे अधिकारियों के साथ मेला नियन्त्रण भवन में स्थापित विडियों सर्विलांस कक्ष एवं सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की तथा मेला क्षेत्र वैरागी, रोडी बेलवाला, पंतद्वीप, हरकी पैडी, वीआईपी घाट का स्थलीय भ्रमण कर मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु  की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। बैठक व स्थलीय भ्रमण के पश्चात सलाहकारों ने मेला की तैयारियों पर पूर्ण संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे