सबको मिलेगा खाना, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 100 इंदिरा अम्मा कैंटीन

  1. Home
  2. Dehradun

सबको मिलेगा खाना, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 100 इंदिरा अम्मा कैंटीन

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के दून चिकित्सालय स्थित इंदिरा अम्मा कैंटीन का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कैंटीन में अब तक एक लाख लोगों को खाना खिलाए जाने के लिए कैंटीन संचालक महिला स्वयं सहायता समूह को बधाई दी। उन्होंने कैंटीन संचालक महिला स्वयं सहायता समूह को बधाई देते हुए कहा कि राज्य


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के दून चिकित्सालय स्थित इंदिरा अम्मा कैंटीन का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कैंटीन में अब तक एक लाख लोगों को खाना खिलाए जाने के लिए कैंटीन संचालक महिला स्वयं सहायता समूह को बधाई दी। उन्होंने कैंटीन संचालक महिला स्वयं सहायता समूह को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

वैट मुक्त रहेगी कैंटीन | इसके लिए सभी इंदिरा अम्मा कैंटीन्स को वैट मुक्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा अम्मा कैंटीन्स को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा इन कैंटीन्स के वार्षिक लाभ पर 5 प्रतिशत बोनस भी दिया जाएगा।

100 कैंटीन खुलेंगे | मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में 100 इंदिरा अम्मा कैंटीन खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे सराय विकसित किए जाएंगे जिनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी महिलाओं को दी जाएगी। राज्य की महिलाओं को और मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा यात्रा मार्गों पर ग्राम हाट तैयार किये जाएंगे व वुमन निटिंग पार्क भी विकसित किया जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे