आखिरकार सरकार ने संभाली MSBY कमान, अस्पताल को सीधे होगा भुगतान

  1. Home
  2. Uttarakhand

आखिरकार सरकार ने संभाली MSBY कमान, अस्पताल को सीधे होगा भुगतान

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के संचालन की कमान अब राज्य सरकार ने अपने हाथ में ले ली है। योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। मरीजों के पूर्व सत्यापन से लेकर भुगतान तक अब उनके माध्यम से होगा। सचिव स्वास्थ्य


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के संचालन की कमान अब राज्य सरकार ने अपने हाथ में ले ली है। योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। मरीजों के पूर्व सत्यापन से लेकर भुगतान तक अब उनके माध्यम से होगा।

सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने बताया है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना पूर्ववत् निर्धारित शर्तों के अनुसार चलती रहेगी। अस्पतालों को सरकार द्वारा सीधे भुगतान किया जाएगा। इसके आदेश जारी हो गए हैं।

गौरतलब कि नौ नवंबर को एमएसबीवाई योजना पर ब्रेक लग गया था। योजना बंद होने से राज्य सरकार पर भी सवाल उठने लगे। एक दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह घोषणा की कि नई बीमा कंपनी से अनुबंध करने तक एमएसबीवाई के तहत मरीज के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। योजना बंद करने वाली बीमा कंपनी व दोषी अधिकारियों कर कड़ी कार्रवाई की बात भी उन्होंने कही थी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे