उत्तराखंड वन विकास निगम के ढ़ांचे का होगा पुर्नगठन

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड वन विकास निगम के ढ़ांचे का होगा पुर्नगठन

गर्मियों में वनों में खासकर चीड़ के जंगलों में लगने वाली भीषण आग से होने वाले नुकसान को रोकने की दिशा में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। रावत ने अधिकारियों को डि़पो में स्टोर किए गए लीसे की नीलामी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के साथ ही विभिन्न स्थानों


उत्तराखंड वन विकास निगम के ढ़ांचे का होगा पुर्नगठन

उत्तराखंड वन विकास निगम के ढ़ांचे का होगा पुर्नगठनगर्मियों में वनों में खासकर चीड़ के जंगलों में लगने वाली भीषण आग से होने वाले नुकसान को रोकने की दिशा में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। रावत ने अधिकारियों को डि़पो में स्टोर किए गए लीसे की नीलामी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के साथ ही विभिन्न स्थानों में पड़ी लकड़ी को निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वन विकास निगम के ढांचा पुर्नगठन के संबंध में अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर ढांचा पुर्नगठन की रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा।

रावत ने अधिकारियोंसे कहा कि वन प्रदेश के विकास में मुख्य भूमिका निभायें इस हेतु तत्परता से प्रयास किए जाए। राज्य सरकार द्वारा संचालित वन पंचायतों हेतु विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राप्त हो इस पर गम्भीरता से कार्य करें। उन्होने कहा कि राज्य में युवाओं को प्रशिक्षित कर अधिक से अधिक स्वरोजगार हेतु तैयार करें। गांव की बंजर पड़ी जमीनों पर वन पंचायतों के सहयोगी बना कर विभिन्न संचालित योजनाओं से युवाओ व महिलाओं को जोडें तथा स्वरोगार के अवसर उपलब्ध करायें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे