उत्तराखंड | हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, महिला संविदा कर्मियों को मिलेगा शिशु देखभाल अवकाश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, महिला संविदा कर्मियों को मिलेगा शिशु देखभाल अवकाश

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश की महिला संविदा कर्मियों के हक में बड़ा फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि महिला संविदा कर्मियों को नियमित महिला कर्मियों की तरह ही साल में 31 दिन का शिशु देखभाल अवकाश मिलेगा। दरअसल आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ तनुजा तोलिया ने 2018 में पुत्र के जन्म


उत्तराखंड | हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, महिला संविदा कर्मियों को मिलेगा शिशु देखभाल अवकाश

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश की महिला संविदा कर्मियों के हक में बड़ा फैसला दिया है।

 

हाईकोर्ट ने कहा है कि महिला संविदा कर्मियों को नियमित महिला कर्मियों की तरह ही साल में 31 दिन का शिशु देखभाल अवकाश मिलेगा।

 

दरअसल आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ तनुजा तोलिया ने 2018 में पुत्र के जन्म होने के बाद बाल्य देखभाल अवकाश नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

 

याचिका में कहा गया था कि सरकार की ओर से 2011 में जारी शासनादेश के अनुसार रेगुलर महिला कार्मिक को दो बच्चों के 18 साल होने तक दो साल यानी 730 दिन का बाल्य देखभाल अवकाश देय है।

 

सरकार ने संविदा महिला कर्मचारी को बाल्य देखभाल अवकाश देने का विरोध करते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए होती है। इनके नियुक्ति पत्र में साफ लिखा है कि वर्ष में 14 दिन का अवकाश देय होगा। ये जिस दिन कार्यालय नहीं आएंगी, उस दिन का भुगतान नहीं दिया जाएगा।

वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि इनकी नियुक्ति संविदा के रूप में हुई है, जिसे राजकीय सेवा नहीं माना जा सकता। इस प्रकरण पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद 14 जुलाई को निर्णय सुरक्षित रख लिया था।

 

उत्तराखंड के इन 4 जिलों में कोरोना का कहर, दो दिन रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

 

हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि महिला संविदा कर्मचारी भी 30 मई 2011 के शासनादेश के आधार पर बाल्य अवकाश के लिए पात्र होंगी।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे