पांच साल मंत्री रहने पर भी घोटाला नहीं पकड़ पाए प्रीतम, दी ये सफाई

  1. Home
  2. Dehradun

पांच साल मंत्री रहने पर भी घोटाला नहीं पकड़ पाए प्रीतम, दी ये सफाई

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गुरुवार को कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हर कार्रवाई में कांग्रेस सरकार के साथ है पर सरकार इन मामलों के आधार पर भ्रम भी न फैलाए। सरकार तथ्यों के आधार पर जांच करे और दोषियों


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गुरुवार को कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हर कार्रवाई में कांग्रेस सरकार के साथ है पर सरकार इन मामलों के आधार पर भ्रम भी न फैलाए। सरकार तथ्यों के आधार पर जांच करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. ह्दयेश ने कहा कि एनएच मुआवजा घोटाले में सरकार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यूएसनगर भेजकर एसआईटी पर जांच को धीरे करने का दबाव बना रही है। इंदिरा ने समाज कल्याण छात्रवृत्ति के मामले पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि दलित को राष्ट्रपति बनाकर, दलित घर खाना खाकर भाजपा खुद को दलित हितैषी होने को ढोंग कर रही है और यहां दलित बच्चों की छात्रवृत्ति डकारने वालों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर जांच करने को भी राजी नहीं है।

वहीं पांच साल खाद्य मंत्री रहने के बावजूद अनाज घोटाला न पकड़ पाने के सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि इस मामले की शिकायत उन तक नहीं आई। यह सब निचले स्तर पर ही चल रहा था। मंत्री होने के नाते मैं यह देख रहा था कि आम आदमी को अनाज मिल रहा है कि नहीं। यदि मेरे कार्यकाल में शिकायत आती तो जांच होती और कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे