कुछ ऐसे श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशियां लौटा रही है उत्तराखंड पुलिस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

कुछ ऐसे श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशियां लौटा रही है उत्तराखंड पुलिस

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चारधाम यात्रा के दौरान अपने व्यवहार और ईमानदारी के लिए उत्तराखंड पुलिस की हर ओर तारीफ हो रही है। उत्तराखंड पुलिस यात्रा मार्ग और चारों धाम में श्रद्धालुओं की मदद करने के साथ ही उऩके खोए पाए सामान को लौटाकर उनके चेहरे पर खुशियां लौटा रही है। ऐसी ही कुछ घटनाएं हम आपके


चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चारधाम यात्रा के दौरान अपने व्यवहार और ईमानदारी के लिए उत्तराखंड पुलिस की हर ओर तारीफ हो रही है। उत्तराखंड पुलिस यात्रा मार्ग और चारों धाम  में श्रद्धालुओं की मदद करने के साथ ही उऩके खोए पाए सामान को लौटाकर उनके चेहरे पर खुशियां लौटा रही है।

ऐसी ही कुछ घटनाएं हम आपके साथ साझा करना चाहेंगे कि कैसे उत्तराखंड पुलिस अपने काम को ईमानदारी के साथ पूरा कर रही है। 10 जून को बद्रीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस कर्मी को सीसीटीवी कंट्रोल रूम में एक बैग प्राप्त हुआ जिसमें एक MI कंपनी का मोबाइल,1200 रुपये एवं अन्य जरूरी सामान था,जिसे पुलिस कर्मी द्वारा काफी कोशिस व ढूढ-खोज के बाद बैग के मालिक किशन लाल निवासी देवप्रयाग जिला टिहरी गढ़वाल (जो। कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु आये थे) को सम्मान के साथ लौटाया।

इसी तरह 9 जून को बद्रीनाथ धाम में ड्यूटीरत पुलिस कर्मी को एक बैग पड़ा हुआ मिला जिसमें जरूरी सामान के साथ सैमसंग मोबाइल प्राप्त हुआ ,पुलिस कर्मी द्वारा लाउडस्पीकर पर अनाउंस करवाया गया एवं बैग के मालिक राजेन्द्र कुमार निवासी-जिला सामली उत्तर प्रदेश (जो कि बद्रीनाथ धाम में दर्शन हेतु आये थे) को ढूढ कर मोबाइल व अन्य सामान लौटाया।

7 जून को थाना थराली में नियुक्त कानि0 शेलेन्द्र को गश्त के दौरान 01 लावारिस बैग प्राप्त हुआ। जिसमें कागजात व 5000 रुपए की नगदी मौजूद थी। कागजात में मिले पते पर सम्पर्क किया गया तो बैग, पदम सिह पुत्र माधो सिह निवासी मज्याडी मल्ली पो. आदिबद्री का होना पाया। थाना पुलिस द्वारा बैग स्वामी को बैग मय 5000 रुपए के सकुशल सुपुर्द किया गया। बैग स्वामी व स्थानीय लोगों द्वारा उक्त पुलिस कर्मी की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे