उत्तराखण्ड | लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मास्टर ट्रेनर्स को दी गई ट्रेनिंग

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखण्ड | लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मास्टर ट्रेनर्स को दी गई ट्रेनिंग

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आज सचिवालय सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में उत्तराखण्ड मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त जनपदों से आये जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को इलैक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की जानकारी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जीएम. के.एम.वी.एन., अशोक जोशी एवं रीजनल मैनेजर सिडकुल परितोष वर्मा द्वारा स्लाइड शो


उत्तराखण्ड | लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मास्टर ट्रेनर्स को दी गई ट्रेनिंग

 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आज सचिवालय सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में उत्तराखण्ड मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त जनपदों से आये जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को इलैक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की जानकारी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जीएम. के.एम.वी.एन., अशोक जोशी एवं रीजनल मैनेजर सिडकुल परितोष वर्मा द्वारा स्लाइड शो के माध्यम से दी गई।

उनके द्वारा नयी इलेक्ट्रानिक प्रक्रिया के तहत सर्विस वोटर्स को मतदान दिलाने हेतु इलैक्ट्रानिकली मतपत्र तैयार करने से सर्विस वोटर को आनलाइन पोस्टल बैलेट भेजने तथा मतदान करने से मतगणना तक की प्रक्रिया पर वोटर को विस्तार से जानकारी दी गई।राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन में तैनात सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं रिटर्निग आफीसर्स के दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई।

उनके द्वारा अवगत कराया गया मतगणना आरम्भ से एक मिनट पूर्व 7.59 पूर्वाहन तक संकलित डाकमत पत्र की गणना में शामिल किये जाने हैं।राज्य स्तरीय मास्टर टेनर्स जोशी एवं वर्मा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू  CVIGIL पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी।  निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव के दौरान विभिन्न यथा सभा करने आदि अनुमतियों हेतु बनाये गये सुविधा पोर्टल तथा परिवहन की अनुमति हेतु बनाये गये सुगम पोर्टल तथा शिकायतो हेतु बनाये गये समाधान पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

उत्तराखण्ड | लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मास्टर ट्रेनर्स को दी गई ट्रेनिंगमुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट की मतगणना की प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पादन हेतु आवश्यक अवस्थापना सुविधा यथा कम्प्यूटर, स्कैनर आदि का प्रस्ताव पूर्व से तैयार करने के निर्देश दिये तथा ज्यादा संख्या वाले सर्विस वोटर्स वाले अन्य राज्यों की भी तैयारियों का अनुभव प्राप्त करने के निर्देश राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को दिये। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी  प्रताप शाह सहित जनपदों के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

                                                                                                                         

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे