उत्तराखंड | न गवाह, न सबूत, फिर भी आरोपी को ऐसे पकड़ा, SI को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

उत्तराखंड | न गवाह, न सबूत, फिर भी आरोपी को ऐसे पकड़ा, SI को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अपराध करके अपराधी कितना भी सजा से बचने की कोशिश करे या अपने को शातिर समझकर कानून की नजरों से भागे लेकिन बुरे का अंजाम बुरा ही होता है और अपराधी पकड़ा ही जाता है। जी हां, उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक जहांगीर अली ने जनपद रूद्रप्रयाग में हुई महिला की हत्या व


उत्तराखंड | न गवाह, न सबूत, फिर भी आरोपी को ऐसे पकड़ा, SI को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अपराध करके अपराधी कितना भी सजा से बचने की कोशिश करे या अपने को शातिर समझकर कानून की नजरों से भागे लेकिन बुरे का अंजाम बुरा ही होता है और अपराधी पकड़ा ही जाता है।

जी हां, उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक जहांगीर अली ने जनपद रूद्रप्रयाग में हुई महिला की हत्या व लूट की घटना का न सिर्फ खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि निर्धारित समय के अन्दर चार्जशीट माननीय न्यायालय में दाखिल कर आरोपियों को उनके इस कृत्य की सजा भी दिलायी।

क्या था मामला | दिनांक 07 अप्रैल, 2017 को जनपद रूद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राजस्व क्षेत्र कोटबांगर में सरोजनी, उम्र 44 वर्ष जो अपने घर में अकेली थी, की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर शव को जलाने एवं मकान के पीछे गड्ढ़े में दबाने की घटना घटित हुई थी। राजस्व क्षेत्र होने के बावजूद इसकी विवेचना पुलिस को दी गयी। जिस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक जहांगीर अली के सुपुर्द हुई।

उत्तराखंड | न गवाह, न सबूत, फिर भी आरोपी को ऐसे पकड़ा, SI को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक

घटना का कोई चश्मदीद गवाह और घटनास्थल से कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य उपलब्ध न होने के बावजूद उपनिरीक्षक जहांगीर अली द्वारा अपने मुखबिर/इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस/वैज्ञानिक तथ्यों का प्रयोग करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगणों के विरूद्ध निर्धारित समय के अन्दर चार्जशीट माननीय न्यायालय में दाखिल की गयी, जिसके फलस्वरूप माननीय न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायधीश जनपद रूद्रप्रयाग द्वारा दिनांक 04 दिसम्बर, 2018 को इस अपराध को विरल से विरलतम श्रेणी का अपराध मानते हुए दोनों मुख्य आरोपियों 1- मुकेश थपलियाल एवं 2- सत्येश कुमार उर्फ सोनू को फांसी की सजा एवं लूट का सामान खरीदने वाले सुनारों 1- अवधेष शाह एवं 2- राजेश रस्तोगी को 03 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया गया। साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा उपनिरीक्षक जहांगीर अली की प्रशंसा भी की गयी।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उपनिरीक्षक जहांगीर अली को उत्कृष्ट विवेचना किये जाने के लिए ’’अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृहमंत्री पदक’’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है।

डीजीपी अनिल रतूड़ी और डीजी, लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने उपनिरीक्षक जहांगीर अली को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे