खत्म होगा लंबा इंतजार, उत्तराखंड को मिलेगा लोकायुक्त !

  1. Home
  2. Dehradun

खत्म होगा लंबा इंतजार, उत्तराखंड को मिलेगा लोकायुक्त !

उत्तराखंड में नए लोकायुक्त पर आज फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में आज लोकायुक्त चयन समिति की बैठक हो रही है। जिसमें नए लोकायुक्त का चयन किया जाएगा। लोकायुक्त चयन समिति में मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा विधानसभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या उनके


उत्तराखंड में नए लोकायुक्त पर आज फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में आज लोकायुक्त चयन समिति की बैठक हो रही है। जिसमें नए लोकायुक्त का चयन किया जाएगा। लोकायुक्त चयन समिति में मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा विधानसभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित कोई न्यायाधीश और एक विधिवेत्ता को शामिल किया गया है।

जल्द मिलेगा लोकायुक्त | प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को कहा कि विजिलेंस सक्रिय होकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड को जल्द लोकायुक्त भी मिलेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 22 फरवरी को हाईकोर्ट के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ब्रह्म सिंह, हाईकोर्ट के ही पूर्व न्यायाधीश भंवर सिंह, पूर्व मुख्य सचिव आरएस टोलिया, सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी विभापुरी दास और अर्थशास्त्री आलोक शाह समेत पांच सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन किया था।

चार माह की खोजबीन के बाद सर्च कमेटी ने लोकायुक्त पद के लिए उपयुक्त कई लोगों के नाम सुझाए है। अब यह चयन समिति पर निर्भर करता है कि समिति किसे लोकायुक्त का जिम्मा सौंपती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे