उत्तराखंड | जंगली हाथी ने किसान को सूंड में उठाकर पटका, दर्दनाक मौत
ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) ऊधमसिंह नगर में गुलरभोज क्षेत्र में रविवार रात में एक किसान को जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोष बना हुआ है।। जानकारी के अनुसार, किसान गुलरभोज क्षेत्र में ही खेत के पास बाड़ा बनाकर रहते हैं। रात को जब खेत में हलचल हुई तो

ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) ऊधमसिंह नगर में गुलरभोज क्षेत्र में रविवार रात में एक किसान को जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोष बना हुआ है।।
जानकारी के अनुसार, किसान गुलरभोज क्षेत्र में ही खेत के पास बाड़ा बनाकर रहते हैं। रात को जब खेत में हलचल हुई तो एक किसान टॉर्च लेकर वहां देखने चला गया। इतने में ही वहां हाथी को देख अन्य लोगों ने शोर मचा दिया। किसान नंदलाल(56) जब तक कुछ समझ पाता, तब तक हाथी ने उसे सूंड में उठा लिया और जमीन पर कई बार पटका। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद सुबह टीम ने वहां पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग यहां किसानों को खेत की सीमा पर फेंसिंग की सुविधा नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं। वही रेंजर भूपेंद्र कुमार मेहरा का कहना है कि अगर ग्रामीण वहां फेंसिंग लगाना चाहें तो लगा सकते हैं। उन्हें इजाजत दे दी जाएगी।
youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे