इस तरह जल्द कोरोना मुक्त होगा अपना उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने समझाया कैसे ?

  1. Home
  2. Dehradun

इस तरह जल्द कोरोना मुक्त होगा अपना उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने समझाया कैसे ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के दृष्टिगत 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्यों के रिकवरी रेट में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संक्रमित हो जाना दोष नहीं है, परंतु इसे छुपाना दोष है। यदि इससे संबंधित लक्षण


इस तरह जल्द कोरोना मुक्त होगा अपना उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने समझाया कैसे ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के दृष्टिगत 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्यों के रिकवरी रेट में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संक्रमित हो जाना दोष नहीं है, परंतु इसे छुपाना दोष है। यदि इससे संबंधित लक्षण हों तो स्वास्थ्य अधिकारियों को बतायें।

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमित को ईलाज उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। हमारा सबसे ज्यादा फोकस मरीजों की समुचित देखभाल है। सरकार के प्रयासों व आप सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। आपके द्वारा समय-समय पर सरकारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करना हमें इस श्रेणी में ले आया।

त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, जानिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे भी मैं आप सभी प्रदेशवासियों से आशा करता हूं कि हम निरंतर सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे जिनमें महत्वपूर्ण रूप से, एक दूसरे से शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग, समय-समय पर हाथों को धोना इत्यादि। इन्हें अपनाने मात्र से ही हम कोरोना को हराने में सफल होंगे और अपने राज्य को जल्द कोरोना मुक्त कर पाएंगे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/                   

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे