गोपेश्वर में बादल फटने से तबाही, कई मवेशी बहे, पैदल पुल भी बहा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

गोपेश्वर में बादल फटने से तबाही, कई मवेशी बहे, पैदल पुल भी बहा

चमोली के गोपेश्वर में पोखरी ब्लॉक के सेरा मालकोटि गांव में शनिवार रात बादल फट गया। इस घटना में वहां मौजूद सात गोशालाएं बह गई। इन गोशालाओं साथ 76 बकरियां भी बह गईं। गांव को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण ग्रामीण छह किमी पैदल चलने को


चमोली के गोपेश्वर में पोखरी ब्लॉक के सेरा मालकोटि गांव में शनिवार रात बादल फट गया। इस घटना में वहां मौजूद सात गोशालाएं बह गई। इन गोशालाओं साथ 76 बकरियां भी बह गईं। गांव को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण ग्रामीण छह किमी पैदल चलने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub