टिहरी में भारी बारिश से तबाही, तेज बहाव में बही युवती को बचाया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

टिहरी में भारी बारिश से तबाही, तेज बहाव में बही युवती को बचाया

नई टिहरी में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। शहर का पानी भागीरथीपुरम की तरफ गया तो पांगरखाल गांव में ग्रामीण उदय सिंह और उसकी बेटी वर्षा (19 वर्ष) दोनों उफनते नदी में फंस गए। वर्षा का बीएससी से प्रैक्टिकल था, जिसके लिए वे दोनों नई टिहरी आ रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर नई


नई टिहरी में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। शहर का पानी भागीरथीपुरम की तरफ गया तो पांगरखाल गांव में ग्रामीण उदय सिंह और उसकी बेटी वर्षा (19 वर्ष) दोनों उफनते नदी में फंस गए। वर्षा का बीएससी से प्रैक्टिकल था, जिसके लिए वे दोनों नई टिहरी आ रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर नई टिहरी कोतवाली पुलिस प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान और तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों को सीढ़ी और रस्सी की मदद से उफनती नदी से बाहर निकाल रहे थे।
इसी बीच अचानक वर्षा का पैर फिसला और वह उफनते नाले में लगभग इस मीटर तक बह गई। लेकिन रस्सी से बंधी होने के कारण पुलिस के जवानों ने वर्षा को किसी तरह उफनते गदेरे से बाहर निकाला।
वहीं पांगर खाल के नदी से उफनते पानी से भैंतोगी के पास तीन परिवारों को नाले के कारण खतरा हो गया था। तीनों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। खांडखाला में भी बारिश के चलते एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं तेज बारिश के चलते नई टिहरी में सी ब्लॉक और पीजी कालेज की पार्किंग ध्वस्त हो गई, जिसे तीन गाडि़यां क्षतिग्रस्त हो गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे