उत्तरकाशी हादसा | देखें घटनास्थल का वीडियो

  1. Home
  2. Videos

उत्तरकाशी हादसा | देखें घटनास्थल का वीडियो

उत्तरकाशी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक हादसे में 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मौके पर फिलहाल तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आईटीबीपी के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसडीआऱएफ की टीम मौके पर मौजूद है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर


उत्तरकाशी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक हादसे में 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मौके पर फिलहाल तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आईटीबीपी के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसडीआऱएफ की टीम मौके पर मौजूद है।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर से गंगोत्री दर्शनों के आए तीर्थयात्रियों की बस उत्तरकाशी जिले में नालूपानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा समाई। हादसा मंगलवार शाम करीब छह बजे उत्तरकाशी मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर ऋषिकेश की तरफ गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास हुआ।

 

हादसा की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ(राज्य आपदा प्रतिवादन बल), जल पुलिस स्थानीय पुलिस रेस्क्यू में जुटी है। खाई गहरी होने की वजह से इसमें दिक्कतें आ रही हैं।

तीर्थयात्रियों की बस के पीछे चल रहे एक स्थानीय वाहन चालक ने डीएम को बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने की सूचना दी। करीब आधा घंटे के अंतराल में जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक ददन पाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

खाई में उतरकर रेस्क्यू करने में दिक्कतें पेश आने पर प्रशासन ने धरासू बैंड के रास्ते भागीरथी नदी के तट पर टीमें भेजीं। वहां से जल पुलिस के जवान नदी पार कर घायलों की मदद के लिए दूसरी तरफ पहुंचे। डीएम उत्तरकाशी के अनुसार बस का एक हिस्सा भागीरथी में समाया हुआ है, ऐसे में कुछ यात्रियों के नदी के प्रवाह में बहने की भी आशंका जताई जा रही है।

शुरुआत में चार लोगों की मौत की खबर आ रही थी लेकिन ये संख्या बढ़कर 20 तक जा पहुंची है। एडीजी राम सिंह मीणा ने हादसे में 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे