विजिलेंस टीम ने जेई को 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

विजिलेंस टीम ने जेई को 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें विजिलेंस की टीम ने ऊर्जा निगम के जेई को 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में विजिलेंस की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी


विजिलेंस टीम ने जेई को 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें विजिलेंस की टीम ने ऊर्जा निगम के जेई को 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में विजिलेंस की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिजली विभाग में ठेकेदार हेमंत कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी स्टेशन रोड खताड़ी ने आरोप लगाया है कि विद्युत उपखंड रामनगर जय सुबोध कुमार नेगी पुत्र जयपाल सिंह नेगी निवासी ग्राम पट्टी सवाल पौड़ी गढ़वाल विगत एक साल पहले कोटाबाग में कार्यरत था। हेमंत ने कोटाबाग में लगभग 2 लाख रुपये का ऊर्जा निगम का काम किया था। इसके भुगतान के लिए हेमंत ने कई बार निवेदन किया, लेकिन सुबोध ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सुबोध का रामनगर स्थानांतरण हो गया।

विजिलेंस टीम ने जेई को 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

हेमंत ने कुछ दिन पहले भी सुबोध से अपने पैमेंट की मांग की। इस पर जेई सुबोध कुमार ने दस हजार रुपये की मांग कर डाली। मामले में पीडि़त हेमंत ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस के इंस्पेक्टर संजय पांडे ने अपनी टीम के साथ इस मामले की जांच की। मामला सही पाए जाने पर गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने चिल्किया बिजली कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान आरोपी जेई सुबोध कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे