बिजली विभाग का जेई दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

बिजली विभाग का जेई दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उत्तराखंड के रुद्रपुर में बिजली विभाग के जेई आशीष काला को विजिलेंस टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जेई ट्यूबवेल चलाने के एवज में रुपये मांग कर रहा था। जानकारी के अनुसार ग्राम दानपुर निवासी रमेश चंद्र आर्या का खेत दौलतगंज गदरपुर में है। उसने अपने खेत


बिजली विभाग का जेई दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उत्तराखंड के रुद्रपुर में बिजली विभाग के जेई आशीष काला को विजिलेंस टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जेई ट्यूबवेल चलाने के एवज में रुपये मांग कर रहा था। जानकारी के अनुसार ग्राम दानपुर निवासी रमेश चंद्र आर्या का खेत दौलतगंज गदरपुर में है। उसने अपने खेत के लिए बिजली कनेक्शन मंजूर कराया था। इसके बावजूद बीच-बीच में कनेक्शन बंद किया जाने लगा। इसकी शिकायत उसने जेई आशीष काला से की।
आरोप है कि काला ने उससे दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। रुपये न देने पर विद्युत कनेक्शन काटने की धमकी दी। परेशान होकर रमेश ने इसकी शिकायत विजिलेंस के हल्द्वानी कार्यालय में जाकर दर्ज कराई। एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने जांच कराए जाने पर मामला सही पाया।

उन्होंने टीम का गठन कर गुरुवार को गदरपुर पावर हाउस में जेई आशीष काला को रमेश चंद्र आर्या द्वारा दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकड़ लिया। टीम ने पहले कमरे में पूछताछ की और अपने साथ हल्द्वानी ले गए। सतर्कता टीम में निरीक्षक केएस आर्या, अरविंद डंगवाल, इसरार नबी, नगेन्द्र भट्ट, महिला कांस्टेबल साधना आदि थे। इस मौके पर कोतवाल वीके जेठा, तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट, दिनेशपुर के थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी, एसएसआई संजीव कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub