इस मशहूर होटल में पैरों से गूथा जाता था आटा ! वायरल हुआ वीडियो

  1. Home
  2. Viral News

इस मशहूर होटल में पैरों से गूथा जाता था आटा ! वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने देश की राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस स्थित मशहूर ‘काके दा होटल’ से बुधवार को भोजन के नमूने एकत्रित किए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost


इस मशहूर होटल में पैरों से गूथा जाता था आटा ! वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने देश की राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनाट प्‍लेस स्थित मशहूर ‘काके दा होटल’ से बुधवार को भोजन के नमूने एकत्रित किए।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

वायरल हुए इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने पैरों से आटा गूंथते दिखायी दे रहा है। इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने यहां छापा मारा। इस वीडियो में होटल का एक कर्मचारी आटे को अपने पैरों से गूंथते दिखाई दे रहा है।

बहरहाल कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल स्थित 86 वर्ष पुराने इस होटल ने आरोप को खारिज किया है और इसे एक ‘साजिश’ बताया है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपने पैरों से आटा गूंथते दिखाई दे रहे एक व्यक्ति का वीडियो सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के उपायुक्त के नेतृत्व में एक टीम ने काके दा होटल का दौरा किया और वहां से खाद्य नमूने एकत्रित किए।

इस मशहूर होटल में पैरों से गूथा जाता था आटा ! वायरल हुआ वीडियो

अधिकारी ने बताया कि इन नमूनों को जांच के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा जाएगा और एक या दो दिन में इसके परिणाम आ जाएंगे। मशहूर रेस्तरां काके दा होटल 1930 में स्थापित किया गया था। वीडियो की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

काके दा होटल के कैशियर शम्भू सिंह रावत उर्फ शिव सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने रेस्तरां का दौरा किया और खाद्य पदार्थों के नमूने लिये। हमें इस वीडियो के बारे में पता चला। यह रेस्तरां को बदनाम करने की साजिश है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे