ओलंपिक में उत्तराखंड के मनीष और गुरमीत से पदक की उम्मीद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

ओलंपिक में उत्तराखंड के मनीष और गुरमीत से पदक की उम्मीद

रियो ओलंपिक में भारत का पदक का सूखा आज खत्म हो सकता है। उत्तराखंड के दो लाल वॉक रेसर मनीष रावत और गुरमीत सिंह आज रात 11 बजे 20 किमी वॉक रेस के फाइनल में अपने दम दिखाने उतरेंगे। भारतीय स्क्वायड में शामिल तीन धावकों में से मनीष और गुरमीत उत्तराखंड से ही हैं। यह पहला


रियो ओलंपिक में भारत का पदक का सूखा आज खत्म हो सकता है। उत्तराखंड के दो लाल वॉक रेसर मनीष रावत और गुरमीत सिंह आज रात 11 बजे 20 किमी वॉक रेस के फाइनल में अपने दम दिखाने उतरेंगे। भारतीय स्क्वायड में शामिल तीन धावकों में से मनीष और गुरमीत उत्तराखंड से ही हैं। यह पहला मौका है जब एक ही इवेंट में प्रदेश के दो खिलाड़ी एकसाथ प्रतिभाग कर रहे हैं।

उत्तराखंड के साथ ही देश की निगाहें मनीष रावत और गुरमीत सिंह की ओर हैं। 20 किमी वॉक रेस में विश्व के शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल उत्तराखंड के मनीष का बेस्ट प्रदर्शन 1 घंटा 18 मिनट 30 सेकेंड है जबकि विश्व रिकार्ड 1 घंटा 16 मिनट 57 सेकेंड का है। बाजपुर के रहने वाले गुरमीत सिंह एक घंटा 20 मिनट 29 सेकेंड में वॉक पूरी कर चुके हैं जो उनका पर्सनल बेस्ट टाइमिंग है। ऐसे में देशवासियों को मनीष से बड़ी उम्मीदें हैं कि मनीष इस बार अपने ही रिकार्ड को तोड़कर देश के लिए ओलंपिक में पदक जरूर हासिल करेगा।

मनीष की मां उर्मिला को भी पूरा यकीन है कि उनका बेटा ओलंपिक में पदक जीतकर उत्तराखंड के साथ ही देश का नाम रोशन करेगा। ( पढ़ें- कैसे वेटर से ओलंपिक तक पहुंचा उत्तराखंड का लाल ? )

 

उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों से उम्मीद | उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भी इस बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड को भी उम्मीद है कि ये चारों ओलंपिक में पदक जीतकर इतिहास रचेंगे और भारत के साथ ही देवभूमि का नाम विश्व में रोशन करेंगे।

  • मेंस 20 किसी वॉक रेस में मनीष रावत और गुरमीत सिंह हिस्सा लेंगे। इनका मुकाबला 12 अगस्त को रात 11 बजे होगा।
  • मेंस मैराथन में नीतेन्द्र रावत हिस्सा ले रहे हैं। नीतेन्द्र रावत मेंस मैराथन में 21 अगस्त को शाम 6 बजे उतरेंगे।
  • महिला हॉकी टीम में शामिल वंदना कटारिया हॉकी मुकाबलों में जौहर दिखाएंगी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे