बीजेपी ने जारी किया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, “मोदी…जवाब देना जानता है”

  1. Home
  2. Country

बीजेपी ने जारी किया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, “मोदी…जवाब देना जानता है”

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल पूरे हो गए हैं। सरकार इसे ‘पराक्रम पर्व’ के रूप में मना रही है। इस मौके पर भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें असली तस्वीरें और फुटेज होने का


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल पूरे हो गए हैं। सरकार इसे ‘पराक्रम पर्व’ के रूप में मना रही है।

इस मौके पर भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें असली तस्वीरें और फुटेज होने का दावा किया गया है।  साथ ही इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का वो बयान भी जोड़ा गया है, जिसमें वो आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की बात कहते नजर आ रहे हैं।

भाजपा द्वारा ट्वीट किए गए 1.22 मिनट के इस वीडियो के साथ एक संदेश भी लिखा गया है कि हम सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता को सलाम करते हैं।

भाजपा द्वारा जारी किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहते हैं, ‘जब कोई आतंकवाद निर्यात करने का उद्योग बनाकर बैठा हो, युद्ध लड़ने की ताकत नहीं है, पीठ पर वार करने के प्रयास करते हों, तो ये मोदी है…उसी भाषा में जवाब देना जानता है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा है, ‘मुझे अपनी सेना पर गर्व है, अपने जवानों पर गर्व है। जो योजना बनी थी, उसको शत-प्रतिशत, रत्ती भर भी गलती किए बिना उन्होंने उसको अंजाम दिया और सूर्योदय होने से पहले वापस लौट कर आ गए। आतंकवाद का निर्यात करने वालों को पता होना चाहिए कि अब हिंदुस्तान बदल चुका है। जब हिंदुस्तान सर्जिकल स्ट्राइक करता है, तब दुनिया को भारत की ताकत का अनुभव होता है कि भारत संयम रखता है, लेकिन जरूरत पड़े तो अपने सामर्थ्य का परिचय भी कराता है।’

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे