देखिए फ्लाईओवर हादसे के तुरंत बाद का वीडियो और दिल दहला देने वाली तस्वीरें

  1. Home
  2. Country

देखिए फ्लाईओवर हादसे के तुरंत बाद का वीडियो और दिल दहला देने वाली तस्वीरें

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा टूट गया है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और करीब 19 लोग घायल है। पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद खान का कहना है कि पुल के


कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा टूट गया है।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और करीब 19 लोग घायल है। पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद खान का कहना है कि पुल के नीचे दबे सभी घायल निकाल लिए गए हैं। पुल गिरने के कारण सर्कुलर रेलवे की सेवा पर भी असर पड़ा है और ईएमयू सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

इस हादसे में कई गाड़ियां भी मलबे के नीचे दबी हो सकती हैं। घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पुलिस से हादसे की रिपोर्ट मांगी गई है और फिलहाल आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है। हालत की गंभीरता पर लगातार नजर रखी जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता पुल हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘कोलकाता में पुल का एक हिस्सा गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित के परिवारवालों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

जानकारी के मुताबिक, लगभग 60 साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए भी काम किया जा रहा था। पुल के नीचे रेलवे लाइन, दुकानें और घर होने की बात भी सामने आ रही है। बीजेपी ने पुल के मेंटनेंस को लेकर सवाल उठाए हैं।

इससे पहले मार्च 2016 में एक निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का एक हिस्से के गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने 2 इंजिनियरों को सस्पेंड कर दिया था। इस हादसे के बाद केंद्र सरकार ने देशभर के सभी पुलों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सातवां वेतनमान, 1 जनवरी 2016 से लागू

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे