हल्द्वानी में रौद्र रूप में नजर आया रकसिया नाला, घरों में घुसा पानी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में रौद्र रूप में नजर आया रकसिया नाला, घरों में घुसा पानी

शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश से हल्दावानी में रकसिया नाला अपने पूरे उफान पर आ गया। पांच साल बाद लोगों को रकसिया नाले का यह रौद्र रूप दिखाई दिया। रकसिया नाले के उफान पर आने से इसके आस-पास रहने वाले लोगों को नींद उड़ गई है। रकसिया नाले ने दमुवाढूंगा से लेकर देवलचैड़


शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश से हल्दावानी में रकसिया नाला अपने पूरे उफान पर आ गया। पांच साल बाद लोगों को रकसिया नाले का यह रौद्र रूप दिखाई दिया। रकसिया नाले के उफान पर आने  से इसके आस-पास रहने वाले लोगों को नींद उड़ गई है। रकसिया नाले ने दमुवाढूंगा से लेकर देवलचैड़ तक तीन किमी के दायरे में जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

तीन दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से रकसिया नाले का जल जस्तर अचानक से बढ़ गया। नाले का पानी बिठौरिया, बमौरी के पार्वती इनक्लेव, रीवा इनक्लेव, वंदना विहार, जय गंगा विहार, हर्ष विहार, शिवालिक विहार, हिम्मतपुरम, चंदन विहार, वीके पुरम समेत कई अन्य कालौनियां ने घरों व दुकानों में घुस गया। इससे लोगों के घरों और दुकानों में सिल्ट के साथ पानी भर गया। करीब 11 बजे रकसिया नाले का बहाव कम होने पर लोगों ने अपने-अपने घरों की सफाई की। स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले पांच साल से रकसिया नाला काफी शांत था, लेकिन अचानक शनिवार की सुबह अपने नाम के अनुरूप रौद्र दिखाने लगा।

गौरतलब है कि रकसिया नाला दमुवाढूंगा की ओर तो काफी चौड़ा है लेकिन नीते आते आथे अतिक्रमण के चलते ये काफी पतला हो गया है, जिसके चलते इसके उफान पर आने पर पानी आस-पास के घरों में घुस जाता है।

फिलहाल बारिश थमने के बाद से रकसिया नाले में पानी का बहाव काफी कम हो गया है, जिससे इसके आस-पास रहने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे