गर्मी की तपिश के साथ गहराने लगा पेयजल संकट, 1428 इलाकों में हालत खराब

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

गर्मी की तपिश के साथ गहराने लगा पेयजल संकट, 1428 इलाकों में हालत खराब

तपती गर्मी में उत्तराखंड के कई इलाके भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। राज्य में ऐसे 1428 इलाके हैं जहां के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट के दायरे में आए क्षेत्रों में 422 इलाके शहरी हैं तो 1006 ग्रामीण क्षेत्र हैं। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ


गर्मी की तपिश के साथ गहराने लगा पेयजल संकट, 1428 इलाकों में हालत खराब

तपती गर्मी में उत्तराखंड के कई इलाके भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। राज्य में ऐसे 1428 इलाके हैं जहां के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट के दायरे में आए क्षेत्रों में 422 इलाके शहरी हैं तो 1006 ग्रामीण क्षेत्र हैं। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही इन इलाकों में पेयजल संकट और गहराने की आशंका है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

हालांकि जल संस्थान ने इस समस्या से निपटने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रबंधन की ओर से सभी अधिशासी अभियंताओं का इन इलाकों में पानी का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

गर्मी की तपिश के साथ गहराने लगा पेयजल संकट, 1428 इलाकों में हालत खराब

गौरतलब है कि बीते दिनों जल संस्थान की ओर से पूरे प्रदेश में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण कराया गया था, जिससे पेयजल समस्या से ग्रसित क्षेत्रों को चिह्नित किया जा सके। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के ऐसे 1428 इलाकों का चिह्नीकरण किया, जहां लोगों को पर्याप्त आपूर्ति भी मुहैया नहीं हो पा रही थी।

गर्मी की तपिश के साथ गहराने लगा पेयजल संकट, 1428 इलाकों में हालत खराब

खुद जल संस्थान का मानना है कि उक्त क्षेत्रों में अभी तो लोग जैसे-तैसे काम चला रहे हैं, मगर गर्मी बढ़ते ही यहां परेशानी बढ़ जाएगी। अब इस संकट से निपटने के लिए जल संस्थान की तैयारियों की बात करें तो विभाग ने किल्लत होने पर इन क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के लिए 65 टैंकरों की व्यवस्था कर ली है। इन टैंकरों से भी स्थिति काबू में नहीं आई तो जल संस्थान जरूरत के हिसाब से निजी टैंकर हायर करेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे