अगर देश पर हमला हुआ तो फिर हम गोलियां नहीं गिनेंगे: राजनाथ

  1. Home
  2. Country

अगर देश पर हमला हुआ तो फिर हम गोलियां नहीं गिनेंगे: राजनाथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमला हुआ तो फिर हम गोलियां नहीं गिनेंगे। बॉर्डर की हिफाजत का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ पर है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमला हुआ तो फिर हम गोलियां नहीं गिनेंगे।

बॉर्डर की हिफाजत का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ पर है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरे दो दिन राजस्थान बॉर्डर पर बिताए हैं।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए साफ शब्दों में कहा कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया और दूसरों की जमीन हड़पने का हमारा कोई इरादा भी नहीं है। हमारी पंरपरा ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की रही है। हम कभी पहले गोलीबारी नहीं करते, लेकन जब हम पर हमला हो जाए तो जवाब देते हुए हम गोलियां भी नहीं गिनते।

भारत वाकई गोलियां नहीं पाकिस्तान के आतंकियों की लाशें गिन रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान की हरकतें जारी हैं। बारामूला, नौगाम, शोपियां में हमले नाकाम हुए और हमलावर आतंकी लौटकर पाकिस्तान नहीं जा सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे