उत्तराखंड के 10 शहरों में तापमान 5 डिग्री से कम, सावधान रहें, इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी !

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के 10 शहरों में तापमान 5 डिग्री से कम, सावधान रहें, इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ठंड ने उत्तराखंड के पहाड़ो के लोगों को कंपकपा दिया है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही पहाड़ और मैदानों में ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम का हाल ये है कि प्रदेश में तीन दिन से दस शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ठंड ने उत्तराखंड के पहाड़ो के लोगों को कंपकपा दिया है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही पहाड़ और मैदानों में ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है।

मौसम का हाल ये है कि प्रदेश में तीन दिन से दस शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चल रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इसमें हैरत जैसी कोई बात नहीं है, लम्बे समय के बाद प्रदेश में नवंबर हुई बर्फबारी के कारण यह नौबत आई है। अल्मोड़ा में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रहा, लेकिन इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा। 11 दिसंबर के बाद प्रदेश में बारिश एवं बर्फबारी की संभावना बन रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे