उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट, घर से बाहर निकलते वक्त रहें सावधान

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट, घर से बाहर निकलते वक्त रहें सावधान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड में राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अगले चार से पांच दिनों तक राज्य में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। सरकार ने भी विशेष सावधानी बरतने और जिला अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन


उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट, घर से बाहर निकलते वक्त रहें सावधान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड में राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अगले चार से पांच दिनों तक राज्य में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

सरकार ने भी विशेष सावधानी बरतने और जिला अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला की ओर से जारी अलर्ट में सभी जिला अधिकारियों को गर्म हवाएं चलने को लेकर अपने अपने जिले में सावधानी बरतने और आपदा प्रबंधन तंत्र को सतर्क रखने के निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून में गुरुवार पिछले सात सालों का सबसे गर्म दिन हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने संभावना जताई है कि तापमान अधिकतम 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। आखिरी बार मई में सन 2012 को पारे ने आल टाइम रिकॉर्ड बनाया था। उस समय तापमान अधिकतम 43 डिग्री तक गया था। उसके बाद पारा कभी चालिस पार नहीं हुआ। वहीं, जंगलों की आग के चलते राजधानी में गर्मी का एक नया रिकॉर्ड बन सकता है।

उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट, घर से बाहर निकलते वक्त रहें सावधान

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे